naksha khasra khatouni  नक्शा खसरा खतौनी mp bhulekh की वेबसाइट से आसानी से प्राप्त करे

मध्यप्रदेश में अगर आपके नाम से भूमि है और आपको उस भूमि से सम्बंधित दस्तावेज  कि किसी ऐसे समय आवश्यक्ता पड़ जाती है  जिस समय आपके पास उसकी प्रतिलिपि उपलब्ध न हो तब ऐसे में आप अपने मोबाइल के माध्यम से गूगल पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर ऐप के माध्यम से भूमि सम्बंधित खसरा , नक्शा प्राप्त कर सकते है 

इसके लिए आपको गूगल पर जाकर mpbhulekh.gov.in   सर्च करना होगा  या गूगल प्ले स्टोर से MP LAND RECORD INFORMATION 

सर्च कर ऐप को डाउनलोड करके भी आप इसके माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है 

अगर आप गूगल पर सर्च करते ही आपको तरह का पेज दिखेगा 

  जिसमे से आपको भू अभिलेख पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको 

  इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आप YES पर क्लिक करते ही आपको     इस  तरह 

            का पेज ओपन होगा जिसमे जिला अपने अनुसार चुने

                           फिर इसके बाद  तहसील

और अपने गाँव का नाम सलेक्ट कर 

इसके बाद फिर भूस्वामी का नाम को चुन कर

आपने अनुसार नाम को सलेक्ट कर ले

फिर कैप्चा को सही से से भर कर विवरण देखे पर क्लिक करते ही खसरा आ जायगा 

g4mail12@gmail.com Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Insert the contact form shortcode with the additional CSS class- "wydegrid-newsletter-section"

By signing up, you agree to the our terms and our Privacy Policy agreement.