मध्यप्रदेश में अगर आपके नाम से भूमि है और आपको उस भूमि से सम्बंधित दस्तावेज कि किसी ऐसे समय आवश्यक्ता पड़ जाती है जिस समय आपके पास उसकी प्रतिलिपि उपलब्ध न हो तब ऐसे में आप अपने मोबाइल के माध्यम से गूगल पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर ऐप के माध्यम से भूमि सम्बंधित खसरा , नक्शा प्राप्त कर सकते है
इसके लिए आपको गूगल पर जाकर mpbhulekh.gov.in सर्च करना होगा या गूगल प्ले स्टोर से MP LAND RECORD INFORMATION
सर्च कर ऐप को डाउनलोड करके भी आप इसके माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है
अगर आप गूगल पर सर्च करते ही आपको तरह का पेज दिखेगा
जिसमे से आपको भू अभिलेख पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको
इस तरह का पेज दिखेगा जिसमे आप YES पर क्लिक करते ही आपको इस तरह
का पेज ओपन होगा जिसमे जिला अपने अनुसार चुने
फिर इसके बाद तहसील
और अपने गाँव का नाम सलेक्ट कर
इसके बाद फिर भूस्वामी का नाम को चुन कर
आपने अनुसार नाम को सलेक्ट कर ले
फिर कैप्चा को सही से से भर कर विवरण देखे पर क्लिक करते ही खसरा आ जायगा
Leave a Reply