ग्राम पंचायत की समस्त जानकारी आप ऐसे देख सकते

आप अगर किसी गांव में रह रहे हैं तब आपने भी कभी ना कभी पंचायत के चुनाव में जरूर हिस्सा लिए होंगे और अपना मत का प्रयोग कर पंचायत में सरपंच और पंच   को चुने होंगे और अपने ग्राम की उज्जवल भविष्य के लिए उनको इस पद के लिए चुना  होगा और 

पंचायत स्तर पर क्या-क्या काम हुआ है और कौन सी काम की रिपोर्ट पंचायत में बनाई गई  है इन सब की जानकारी mppanchayatdarpan.gov.in या प्ले स्टोर पर पंचायत दर्पण नाम से ऐप को इंस्टॉल कर पंचायत संबंधी समस्त जानकारी प्रदान कर सकते हैं

आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में

वेब ब्राउज़र पर जाकर mppanchayatdarpan.gov.inकी वेबसाइट

या मोबाइल फोन में play store से पंचायत दर्पण नाम की ऐप को इंस्टॉल कर लें  

 आप जैसे ही इस वेबसाइट में जाते हैं तो आपको इसके होम पेज पर 

जिला पंचायत 

जनपद पंचायत 

ग्राम पंचायत

आपको ग्राम पंचायत की website   पर क्लिक कर 

जिला , जनपद , और ग्राम को सलेक्ट कर view gram panchayat की deshbord पर क्लिक कर आप उस ग्राम पंचायत की प्रोफाइल पर पंहुच  जाँयगे 

जिसमे आप उस ग्राम पंचायत की सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक के नाम से अवगत होंगे और ग्राम पंचायत की बैंक सम्बंधित जानकारी दिखेगी 

बैंक नाम :

अकाउंट नंबर :

ब्रांच नाम :

आइ.एफ.एस.कोड :

 आपको पंचायत द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दिखाई जायगी  जिसमे से 

 निर्माण कार्य और जो कार्य पंचायत द्वारा की जा चुकी है और कौन सी कार्य जारी है 

पंचायत के द्वारा किये गये कार्यो के  भुगतान से सम्बंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर दिखेगी 

g4mail12@gmail.com Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua.

Insert the contact form shortcode with the additional CSS class- "wydegrid-newsletter-section"

By signing up, you agree to the our terms and our Privacy Policy agreement.