आप अगर किसी गांव में रह रहे हैं तब आपने भी कभी ना कभी पंचायत के चुनाव में जरूर हिस्सा लिए होंगे और अपना मत का प्रयोग कर पंचायत में सरपंच और पंच को चुने होंगे और अपने ग्राम की उज्जवल भविष्य के लिए उनको इस पद के लिए चुना होगा और
पंचायत स्तर पर क्या-क्या काम हुआ है और कौन सी काम की रिपोर्ट पंचायत में बनाई गई है इन सब की जानकारी mppanchayatdarpan.gov.in या प्ले स्टोर पर पंचायत दर्पण नाम से ऐप को इंस्टॉल कर पंचायत संबंधी समस्त जानकारी प्रदान कर सकते हैं
आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल में
वेब ब्राउज़र पर जाकर mppanchayatdarpan.gov.inकी वेबसाइट
या मोबाइल फोन में play store से पंचायत दर्पण नाम की ऐप को इंस्टॉल कर लें
आप जैसे ही इस वेबसाइट में जाते हैं तो आपको इसके होम पेज पर
जिला पंचायत
जनपद पंचायत
ग्राम पंचायत
आपको ग्राम पंचायत की website पर क्लिक कर
जिला , जनपद , और ग्राम को सलेक्ट कर view gram panchayat की deshbord पर क्लिक कर आप उस ग्राम पंचायत की प्रोफाइल पर पंहुच जाँयगे
जिसमे आप उस ग्राम पंचायत की सरपंच,सचिव और रोजगार सहायक के नाम से अवगत होंगे और ग्राम पंचायत की बैंक सम्बंधित जानकारी दिखेगी
बैंक नाम :
अकाउंट नंबर :
ब्रांच नाम :
आइ.एफ.एस.कोड :
आपको पंचायत द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दिखाई जायगी जिसमे से
निर्माण कार्य और जो कार्य पंचायत द्वारा की जा चुकी है और कौन सी कार्य जारी है
पंचायत के द्वारा किये गये कार्यो के भुगतान से सम्बंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर दिखेगी
Leave a Reply